एग्जिट पोल पर डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे कांग्रेस प्रवक्ता

0
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल नहीं होंगे। एग्जिट पोल से जुड़ी किसी भी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के बाद प्रदेश कांग्रेस ने प्रवक्ताओं को निर्देश दिए हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा।  इसके बाद एक जून को ही शाम 6 बजे के बाद से लोकसभा इलेक्शन को लेकर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों की भी इस पर नजरें टिकी रहती हैं। वहीं कांग्रेस आलाकमान ने एग्जिट पोल को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी के नेता एग्जिट पोल की डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। ।प्ब्ब् के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी प्रवक्ताओं को डिबेट में हिस्सा नहीं लेने के निर्देश दिए है। आपको बता दें कि एग्जिट पोल एक अनुमान होता है कि चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं। अलग-अलग एजेंसियां इसका आंकड़ा जारी करती है।

Leave A Reply

To Top