विधानसभा प्रमुख सचिव को दी सूचना
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना आज पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह को दी। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। दो साल से प्रदेश में जिस तरह से भाजपा की सरकार चल रही और कैबिनेट काम कर रहा है।
प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को घेरने कांग्रेस शीतकालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। 19 दिसंबर से शुरू हो रहे पांच दिवसीय सत्र के हंगामेदार होने क आसार है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में सूचना से संबंधित पत्र सौंपा। शर्मा ने कहा कि 19 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। दो साल से प्रदेश में जिस तरह से बीजेपी की सरकार चल रही और कैबिनेट काम कर रहा है। इस दौरान किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी वर्ग परेशान है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने तय किया है कि सत्र में इस सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। डॉ. गोविंद सिंह की तरफ से सूचना प्रमुख सचिव विधानसभा एपी सिंह को दी गई है। शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री इस पर चर्चा कराएंगे।
शिवराज सरकार के खिलाफ दूसरा अविश्वास प्रस्ताव
चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। तेरहवीं विधानसभा में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शिवराज सरकार के खिलाफ इसी तरह अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। 19 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायक दल द्वारा शिवराज मंत्रिमंडल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है। मध्य प्रदेश में किसी भी राज्य सरकार के खिलाफ 28 बार इस तरह अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसके कामकाज पर सवाल उठाए जा चुके हैं।