डा गोविंद सिंह की नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात, गर्माई सियासत

0
भोपाल। प्रदेश की राजनीति में चल रहे दल-बदल के दौर के बीच राज्य के भाजपा और कांग्रेस के दो बड़े नेताओं की आज हुई मुलाकात के बाद एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने आज पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात और चर्चा के बाद राजनीतिक सरगर्मी फिर बढ़ गई है।
भाजपा की नई ज्वाइनिंग समिति के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा के आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डॉ गोविंद सिंह पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई। इस मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। दोनों नेताओं के दल भले ही अलग हों, मगर उनके आपसी रिश्ते जग जाहिर हैं। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है। ज्ञात हो कि राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दल बदल रहे हैं। डॉ गोविंद सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर ग्वालियर से चुनाव लड़ना चाहते हैं, मगर अब तक पार्टी की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि डॉ सिंह पार्टी से खुश नहीं है। इसी बीच उनकी भाजपा नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात हुई और उसके बाद से सियासी मायने खोजे जाने लगे हैं।
मुरैना से नहीं लड़ेंगे चुनाव
डा गोविंद सिंह का कहना है कि वह मुरैना से चुनाव नहीं लड़ेंगे। मेरा मुरैना से चुनाव लड़ने का विचार था, लेकिन अब त्याग दिया है। जब डॉ. गोविंद सिंह से पूछा गया कि क्या वह भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में थे और कांग्रेस में रहेंगे। किसी नेता से मिलने का ये मतलब नहीं कि पार्टी छोड़ रहे हैं। विचारधारा अपनी जगह है और पार्टी अपनी जगह।

Leave A Reply

To Top