प्रभारियों की बैठक में सौंपी जिलों की रिपोर्ट, हारी सीटों का करेंगे दौरा
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव के लिए अब वे मैदानी संपर्क बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अगले दस दिनों में कांग्रेस की हारी सीटों का दौरा करेंगे। कमलनाथ ने प्रभारियों से कहा कि जनता के बीच जाएं और छाती ठोककर कहें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मंे आज विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में जिला प्रभारियों को बुलाया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी जे पी अग्रवाल ने जिला प्रभारियों और महामंत्रियों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। बैठक में प्रभारियों से जिलों में गुटबाजी की रिपोर्ट भी ली। बैठक में कांग्रेस की हारी सीटों पर भी मंथन किया गया। इसके बाद तय किया कि अगले दस दिनों में खुद कमलनाथ इन हारी सीटों का दौरा करेंगे। सभी जिला प्रभारी ने अपने-अपने जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी। जिसके आधार पर आगे की चुनावी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
दरअसल कांग्रेस ने नया साल-नई सरकार का नारा देते हुए अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। आज हुई इस बैठक में बुंदेलखंड, ग्वालियर, चंबल, विंध्य सहित दूसरे क्षेत्रों की समीक्षा हुई। सभी जिला प्रभारी ने अपने-अपने जिले की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी है।
जल्द नियुक्त किए जाएंगे पन्ना प्रभारी
बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हम लोग मंडलम और सेक्टर पर पहले से ही काम कर रहे हैं और जल्द ही बूथ प्रभारी और पन्ना प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनावी घोषणाएं कर रही है, जिन्हें प्रदेश की जनता अच्छी तरह से समझ गई है। आप सबको जनता के बीच जाना है और संगठन को मजबूत करके यह चुनाव जीतना है।
छंटने को है अब अंधकार, आ रही कमलनाथ सरकार
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अब मैदानी मोर्चा पर सक्रियता बढ़ाने का फैसला कर लिया है। अब जीत के लिए खुद कमलनाथ ने मोर्चा संभाला है। चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत आज यह पहली बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने साफ संकेत दिए कि पदाधिकारी कार्यकर्ता के बीच रहें और उत्साह बढ़ाए, ताकि वे उर्जा के साथ चुनावी तैयारियों में जुट जाएं। इस बैठक के पूर्व कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि छंटने को है अब अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार।