भोपाल। बर्खास्त डा आनंद राय ने जयस का साथ छोड़कर अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) की सदस्यता ले ली है। डा राय के साथ पांच अन्य लोगों ने भी बीआरएस की सदस्यता ली है।
चुनावी साल में पार्टी छोड़कर दल बदलने का सिलसिला अब तेज हो गया हे। पुराने संगठन में अपना भविश्य नहीं दिखाई देने पर नेता अब दल बदल करने लगे हैं। इस बार दल बदल करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के अलावा प्रदेश में बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति), आम आदमी पार्टी इन नेताओं के लिए मुफीद स्थान उपलब्ध हो रहा है। दल बदल के चलते अब व्हिसलब्लोअर डा आनंद राय ने जयस का साथ छोड़कर बीआरएस की सदस्यता ली है। डा राय के साथ लाल सिंह बर्मन, पंचम भील, अश्विन दुबे, गाजीराम बडोले, कैलाश राणा भी बीआरएस में शामिल हुए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने डॉ. आनंद राय को सेवा से बर्खास्त किया था। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद उन्हें निलंबित किया गया था। नियत तिथि तक रीवा मुख्यालय में पदस्थ नहीं होने सहित अन्य आरोपों के तहत कार्रवाई की थी। साथ ही सरकारी सेवा में रहते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने की सूचना भी विभाग को नहीं दी थी जिसके कारण नौकरी से 27 मार्च को बर्खास्त किए गए थे। आनंद राय जयस के साथ कई गतिविधियों में शामिल थे।