विमानन मंत्री को की शिकायत
भोपाल। राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह को अकासा एयर की फ्लाइट में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अकासा एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर और उनके साथियों पर दिल्ली में उन्हें हानि पहुंचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले को लेकर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाजी मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ने वाली अकासा एयर की फ्लाइट संख्या क्यूपी 1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों ने षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया। अपेक्षा करती हूं कि आप कार्यवाही अवश्य करेंगे। जय श्री राम।
मामले में अकासा एयरलाइंस ने गंभीरता से लिया और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई की बात कही है। एयरलाइंस ने कहा कि हम आपके अनुभव से बहुत चिंतित हैं। आपके फीडबैक को रिव्यू के लिए टीम के साथ शेयर किया जाएगा और जरूरी एक्शन लिया जाएगा। एक यूजर ने सांसद के पोस्ट को रीपोस्ट किया। इस पर एयरलाइन ने लिखा कि हमारी टीम इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हम कस्टमर से संपर्क करेंगे।
अकासा एयर ने दी सफाई
सांसद के आरोपों पर बढ़ते मामले को देखकर अकासा एयर ने सफाई दी है। उसने कहा, ’सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हुए डी-बोर्डिंग अनुभव पर खेद है। उन्हें हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। घटना की विस्तार से जांच की जाएगी। हम अपनी सेवाओं में सुधार जारी रखने के अवसर के रूप में लेंगे।’