⚫ विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलामवासियों की ओर से दिया धन्यवाद, माना आभार
हरमुद्दा
रतलाम, 08 अप्रैल। रतलाम में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नर्मदा का पानी बदनावर से पाइप लाइन विस्तारित कर रतलाम लाने की घोषणा की। इसकी मांग विधायक चेतन्य काश्यप ने की थी। उन्होने मुख्यमंत्री श्री चौहान का यह घोषणा करने पर रतलामवासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार माना है।
विधायक श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम में नर्मदा का पानी लाए जाने के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे और इसके लिए विस्तृत कार्य योजना से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा था। उनके अनुसार रतलाम जिले के नजदीक बदनावर एलआईएस तक नर्मदा नदी का पानी निम्बोला से उद्वहन कर सिंचाई हेतु लाया जा रहा है, जिससे लगभग 50000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। बदनावर एलआईएस से रबी की फसल की सिंचाई के बाद भी अतिरिक्त पानी की उपलब्धता रहेगी। इसे पाइप लाइन बढ़ाकर सरोज सरोवर धोलावड़ तक लाया जा सकता है।
ग्रामीण क्षेत्र को होगा लाभ, 12 तालाब पुनर्भरण से होगी पानी की क्षमता में वृद्धि
वर्तमान में सरोज सरोवर धोलावड़ से रतलाम शहर की पेयजल आपूर्ति की जा रही है। बदनावर एलआईएस को बढ़ाने से इसके मध्य आने वाले रतलाम ग्रामीण के 12 तालाबों में पुनर्भरण से 45.92 एमसीएम क्षमता पानी की वृद्धि होगी। इससे पेयजल एवं सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता बढ़ेगी और ग्रीष्मकाल में पेयजल परिवहन से निजात मिलेगी। रतलाम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र को पेयजल हेतु वार्षिक 17.80 एमसीएम पानी की आवश्यकता रहती है। इसके अतिरिक्त रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल नलजल योजना की वार्षिक 8.11 एमसीएम की आवश्यकता है। इसके लिए 25.91 एमसीएम की वार्षिक पेयजल मांग को बदनावर एलआईएस की रतलाम तक वृद्धिकर पूरा किया जा सकता है और इससे रतलाम शहर एवं रतलाम ग्रामीण की पेयजल आपूर्ति भी सुगमता से होगी।