कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने गृह मंत्री से मांगी सुरक्षा

0

मंत्री ने कहा रोएं नहीं, घबराए नहीं, हम सब साथ हैं
भोपाल। डिंडौरी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को फोन कर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुझे और मेरे परिवार को कांग्रेस की ओर से खतरा है। गृह मंत्री ने शुक्ला को आश्वस्त किया कि आप खबराएं नहीं, हम-सब साथ हैं।
डिंडौरी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला को हटाने के बाद से उनकी नाराजगी जारी है। इस बीच इस मामले में नया मोड़ तब आया जब शुक्ला ने राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को फोन कर उनसे सुरक्षा की मांग कर डाली। गृह मंत्री से शिकायत करते हुए ष्शुक्ला रोने भी लगे। पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चरित्र को लेकर बदनाम करने की कोशिश की गई है। मेरे परिवार को कांग्रेस की ओर से खतरा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और कहा कि घबराओ नहीं आप और हम सब साथ हैं।
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को डिंडोरी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से हटाकर उनके स्थान पर अशोक पड़वार को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। इस फैसले से नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस समेत जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया था। डिंडोरी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष के थाने में शिकायत मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष का थाने में आवेदन आया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को ऐसा नहीं करना चाहिए, आपको तानाशाह कह दिया तो उसका चरित्र हनन कर दिया।

Leave A Reply

To Top