जिला प्रभारियों से भी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी लेंगे जानकारी
भोपाल। कांग्रेस के दावेदारों को टिकट तभी मिलेगा जब सर्वे के अलावा जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों द्वारा उनके नामों को हरी झंडी मिलेगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह इसके लिए जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों से एक-एक सीट को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद ही नामों पर सहमति बनेगी।
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर अब प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरेजवाला मध्यप्रदेश में सक्रियता बढ़ाएंगे। वे 2 सितंबर से लगातार बैठकें कर प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों से एक-एक सीट को लेकर जानकारी हासिल करेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट भी अपने पास रखेंगे। सर्वे रिपोर्ट के अलावा प्रत्याशी चयन में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की राय को अह्म माना जाएगा। जब तक जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी दावेदार के नाम पर संतुश्ट नहीं होंगे, तब तक टिकट को लेकर कांग्रेस द्वारा फैसला नहीं किया जाएगा।
दरअसल, 2 सितंबर से जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमेन जितेंद्र सिंह बैठक लेंगे। इसमें सर्वे रिपोर्ट के साथ ही पदाधिकारियों के फीडबैक पर मंथन होगा। इसके बाद उम्मीदवार के नाम फाइनल किए जाएंगे। सभी को अपने इलाके की रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उनसे अपने-अपने जिले की विधानसभा के दावेदारों के नाम भी मांगे गए हैं। बता दें कि जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमेन जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भोपाल आएंगे। हाल ही में रणदीप सुरजेवाला को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।