कांग्रेस जुटी तैयारियों में, प्रदेश प्रभारी ने ली विधायकों की बैठक
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में 2 मार्च को पहुंचेगी. यह यात्रा राजस्थान के धौलपुर से प्रदेश के मुरैना जिले में दाखिल होगी। प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 5 दिन तक चलेगी और 6 मार्च को प्रदेश के सैलाना से राजस्थान में प्रवेश करेगी।
न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित विधायक उपस्थित रहे। विधायकों से वन टू वन चर्चा की। भवर जितेंद्र सिंह ने विधायकों से सियासी घटनाक्रम और न्याय यात्रा को लेकर बातचीत की। बैठक में छिंदवाड़ा जिले के विधायकों को छोड़ अधिकतर विधायक पहुंचे। छिंदवाड़ा जिले के विधायकों को छोड़कर दूसरे जिले के कमलनाथ समर्थक विधायक बैठक में पहुंचे। हालांकि, भंवर जितेंद्र सिंह ने विधायकों से कमलनाथ के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की। विधायकों से चर्चा के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की गई। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समितियों के सदस्यों के साथ बातचीत हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी जूम के जरिए बैठक में जुड़े। बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर चर्चा की गई।
कमलनाथ बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े
कमलनाथ को लेकर सियासी घटनाक्रम के बाद आज प्रदेश प्रभारी ने विधायकों से वन टू वन चर्चा की। बैठक में छिंदवाड़ा जिले के विधायकों को छोड़ अधिकतर विधायक पहुंचे। छिंदवाड़ा जिले के विधायकों को छोड़कर दूसरे जिले के कमलनाथ समर्थक विधायक बैठक में पहुंचे। वहीं खुद कमलनाथ भी बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक में छिंदवाड़ा क्षेत्र के विधायकों के नहीं पहुंचने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा छिंदवाड़ा के विधायकों की दुनिया अलग है। वे पहले भी बैठक में नहीं आते थे। जब कमलनाथ अध्यक्ष थे, तब भी छिंदवाड़ा के विधायक बैठक में नहीं आते थे। उनकी तो दुनिया ही अलग है।
बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई की मांग
प्रदेश प्रभारी जब विधायकों से वन टू वन चर्चा कर रहे थे इस दौरान कुछ विधायकों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े घटनाक्रम पर बयानबाजी करने वाले नेताओं और विधायकों की शिकायत प्रदेश प्रभारी से की। विधायकों ने कहा कि ‘कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के दौरान नेताओं की बयानबाजी ने पार्टी की छवि खराब करवाई है, जिन नेताओं ने इस मामले में बयानबाजी की उन पर कार्रवाई होना चाहिए। तीन दिन चले घटनाक्रम के कारण जनता के बीच कांग्रेस की काफी इमेज डैमेज हुई।’
जो पार्टी की रीति नीति नहीं मानता वह जा सकता है
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर भोपाल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जो कांग्रेस की रीति नीति नहीं मानता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वो जा सकता है। भंवर सिंह ने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में यात्रा के दौरान अग्निवीरों, पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और किसानों से मुलाकात करेंगे। साथ ही बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ भी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे।
जो ईडी, आईटी, सीबीआई से डरता है वह जहां जाना चाहे जाए
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हे कांग्रेस के साथियों इस समय देश का लोकतंत्र ख़तरे में है, भारतीय संविधान ख़तरे में है भारत की सामाजिक-अर्थ व्यवस्था ख़तरे में है कॉंग्रेस संकट में है। अब समय संघर्ष का है जो ईडी, आईटी, सीबीआई से डरता है वह जहां जाना हो जाए पर हम तो आखिरी साँस तक अपनी विचारधारा पर डटे रह कर संघर्ष करेंगे। इसीलिए मैंने उन सभी के लिए कबीर का यह दोहा ट्वीट किया है।
“कबीरा खड़ा बाज़ार में ले लुकाटी हाथ, जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ।”
महाकाल के दर्शन व किसानों से संवाद करेंगे राहुल
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया, न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे। तैयारी बैठक में कमलनाथ समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए हैं। जो विधायक और नेता भोपाल नहीं पहुंच पाए, वह वर्चुअली बैठक में शामिल हुए हैं। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, यात्रा की रूपरेखा बना ली गई है। राहुल गांधी मध्य प्रदेश के किसान, युवा, बेरोजगार व आदिवासियों से संवाद भी करेंगे।
राहुल की यात्रा का कार्यक्रम
2 मार्च को धौलपुर से प्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी। यहां से ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी। 3 मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम होगा। 4 मार्च को बदरवास से बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा के पास रात्रि विश्राम करेगी। 5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम करेगी। 6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए दोबारा राजस्थान में प्रवेश करेगी।