12 को दिल्ली में होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा इन दिनों प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को लेकर राजधानी भोपाल में मैराथन बैठकों का दौर जारी है। जिला अध्यक्षों, प्रभारियों, विधायकों, सांसद के अलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद अब कयास इस बात के लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची दस से पंद्रह दिन में जारी करेगी। इसके पहले 12 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है।
प्रदेश में भाजपा द्वारा 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस पर जल्द प्रत्याशी घोषित करने का दबाव बना हुआ है। इसके चलते कांग्रेस द्वारा लगातार बैठकों का दौर चला। प्रत्याशी चयन के लिए हर स्तर पर चर्चा हुई। वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत हुई है। इसके बाद अब माना जा रहा है कि 12 सितंबर को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों पर चर्चा होगी और आम सहमति बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक के पांच दिन बाद कांग्रेस की सीईसी की बैठक होनी है। इस बैठक में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों को हरी झंडी देगी। इसके बाद ही कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। प्रत्याशियों की सूची को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश यह है कि हम प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द करें। लेकिन इसमें अभी दस से पंद्रह दिन का वक्त लग सकता है। दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कोशिश यह होगी कि हम जल्द प्रत्याशी घोशित करें।
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा इन दिनों प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को लेकर राजधानी भोपाल में मैराथन बैठकों का दौर जारी है। जिला अध्यक्षों, प्रभारियों, विधायकों, सांसद के अलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद अब कयास इस बात के लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची दस से पंद्रह दिन में जारी करेगी। इसके पहले 12 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है।
प्रदेश में भाजपा द्वारा 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस पर जल्द प्रत्याशी घोषित करने का दबाव बना हुआ है। इसके चलते कांग्रेस द्वारा लगातार बैठकों का दौर चला। प्रत्याशी चयन के लिए हर स्तर पर चर्चा हुई। वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत हुई है। इसके बाद अब माना जा रहा है कि 12 सितंबर को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों पर चर्चा होगी और आम सहमति बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक के पांच दिन बाद कांग्रेस की सीईसी की बैठक होनी है। इस बैठक में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों को हरी झंडी देगी। इसके बाद ही कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। प्रत्याशियों की सूची को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश यह है कि हम प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द करें। लेकिन इसमें अभी दस से पंद्रह दिन का वक्त लग सकता है। दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कोशिश यह होगी कि हम जल्द प्रत्याशी घोशित करें।