भोपाल. मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों के लिए शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत वोट डाले गए, सर्वाधिक मतदान पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में हुआ है, यहां पर 72.99 प्रतिशत वोट डाले गए. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सीट विदिशा में 70.35 प्रतिशत वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट गुना में 69.34: वोटिंग हुई. सबसे कम भिंड सीट पर 52.91: मतदान हुआ. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी फायनल मतदान प्रतिशत जारी नहीं किया है.
एमपी की 9 लोकसभा सीटों पर आज सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लोगों की लम्बी लाइन नजर आई है. दोपहर में गर्मी का प्रभाव तेज होने पर मतदान का प्रतिशत कम हुआ लेकिन शाम होते होते मतदान केन्द्रों में वोटर की संख्या फिर बढऩे लगी थी. शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्रों में वोटर लाइन लगाकर अपनी वोट डालने इंतजार करते नजर आए. वहीं दूसरी ओर देखे तो कई जगहों पर कुछ घटनाएं सामने आई है तो कुछ स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी किया है. भिंड के सुरपुरा थाना क्षेत्र के भदौरिया पुरा में दो पक्षों में टकराव हो गया, जिसमें 6 लोगों को चोटें आई. इसी तरह मुरैना में हंगामा हो गया. यहां शहर की पंचायती धर्मशाला में बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग के समर्थकों यह कहते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया कि उन्हे बाहर निकालो. रमेश गर्ग को जबरन पुलिस लाइन में क्यों बैठा रखा है. हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लाठी लेकर खदेड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. इसके अलावा मुरैना में ही मुरैना के बानमोर क्षेत्र के रांचोली गांव में जाटव समाज के लोग जब वोट डालने के लिए गए तब उन्हें पता लगा कि उनका वोट पहले ही डल चुका है. जिसपर वे आगबबूला हो गए और उन्होने विरोध तो दबंगों ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया.