लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर दर्ज केस होंगे वापस

0

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर जो प्रकरण दर्ज किए गए थे, वे प्रकरण सरकार वापस लेगी।
डा मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मध्य प्रदेश में कोरोना के समय लॉकडाउन का पालन न करने वाले साधारण केस वापिस लेना तय किया गया है। उन्होंने कहा कि हुक्का बार प्रतिबंध बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। आगामी विधानसभा सत्र में हुक्का-बार, लाउंज का प्रतिबंधित करने के लिए सिगरेट, तंबाकू विज्ञापन प्रतिशेष व्यापार, वाणिज्य उत्पादन प्रदाय एवं वितरण विनियमन-2023 को पुनर्स्थापित किया जाएगा।  दमोह के गंगा जमना स्कूल को लेकर मिश्रा ने कहा कि धारा 295ए 506 बी 75, 82 जेजे एक्ट ऐसी अनेक धाराओं में कायमी की गई है। आगे जैसे जैसे जांच और बिंदु आएंगे। वैसे ही और सख्त कार्रवाई की जाएगी। बयानों में आगे जिनके नाम आएंगे उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। अभी स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मिश्रा से डिंडोरी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की मुलाकात
डिंडोरी जिले के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष धीरेंद्र बिहारी शुक्ला से मुलाकत पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मिले हैं। कांग्रेस में जिस तरह उनकी चरित्र हत्या कोशिश की है। उसको लेकर वह काफी दुखी हैं। वह मानते हैं कि कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स करती है। ऐसा उन्होंने मुझे बातचीत में बताया। ऐसे लोग जो इस तरह की राजनीति करते हैं उन पर कानूनी कार्रवाई भी की भी उन्होंने मांग की है।

Leave A Reply

To Top