कांग्रेस ने की परिवहन मंत्री की शिकायत

0

आयकर विभाग से की मंत्री की बेनामी संपत्ति अटैच करने की मांग
भोपाल।  परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने आयकर विभाग पहुंचकर बेनामी संपत्ति की शिकायत की। साथ ही मांग की है कि उनकी यह संपत्ति तत्काल अटैच की जाए।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने दोपहर में बेनामी प्रोहिबिशन विंग पहुंचकर यहां के डिप्टी कमिश्नर को यह शिकायत सौंपी। शिकायत में बताया गया कि प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने वर्ष 2020 से लेकर अब तक गैरकानूनी तरीके से अकूत दौलत अर्जित की है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई बेनामीदारों के नाम से अचल संपत्ति खरीदी है। गोविंद राजपूत ने सागर जिले के ग्राम भापेल में अपनी सास लाकुंवर राजपूत के नाम से 7 सितंबर 2021 में 2.335 हेक्टेयर जमीन खरीदी। यह जमीन गैरकानूनी तरीके से अर्जित दौलत से गोविंद राजपूत ने खरीदी है। शिकायत में  मिश्रा ने यह भी लिखा है कि 29 अगस्त 2022 और यह जमीन उन्होंने अपने नाम करवा ली। इसी शिकायत में बताया कि 6.1120 हेक्टेयर जमीन उनकी सास और साले के नाम से दिनांक 7-8 सिंतबर 2021 को भी भापेल में खरीदी गई थी। इस जमीन को उन्होंने अपनी पत्नी सविता सिंह को जुलाई-अगस्त 2022 में गिफ्ट करवा दिया।

Leave A Reply

To Top