भोपाल. लघु वनोपज संघ सरकार के प्रति आदिवासियों का हृदय परिवर्तन करने के लिए लिए पेसा एक्ट के साथ-साथ 200 करोड़ रूपया बोनस वितरण और 15 लाख आदिवासी परिवारों को जूता -चप्पल, साड़ी, छाता वितरण करने जा रहा है.
इस आशय की पुष्टि लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने की है. तेंदूपत्ता संग्राहको को बोनस वितरण की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्वी निमाड़ के खंडवा क्षेत्र से कर चुके हैं. संघ बोनस वितरण की कड़ी में अगला कार्यक्रम महाकौशल के आदिवासियों के लिए सिवनी में और विंध्य क्षेत्र के आदिवासियों के लिए सतना में आयोजित करने जा रहा है. दोनों ही कार्यक्रम में 100 – 100 करोड़ रुपए का बोनस वितरण किया जाएगा. इसके अलावा संघ 260 ग्राम सभाओं में तेंदूपत्ता संग्रहण का अधिकार आदिवासियों को सौंपने जा रहा है. यह प्रयोगिक तौर पर लागू किया जा रहा है. यह प्रयोग सफल होने पर 5080 आदिवासी बाहुल्य ग्राम सभाओं को तेंदूपत्ता संग्रहण का अधिकार दे दिया जाएगा. इसके पहले लघु वनोपज संघ राजधानी भोपाल में दो बड़े आयोजन जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन और लाल परेड पर अंतरराष्ट्रीय वन मेले का कराकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह को फील गुड का एहसास करा चुका है.