अखिलेश यादव का प्रदेश दौरा टला

0

भोपाल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मध्यप्रदेश दौरा स्थगित हो गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव का 5 और 6 अगस्त को खजुराहो दौरा पहले से ही निर्धारित था। वे यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने आ रहे थे। इसी आयोजन में आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रणनीति तैयार की जानी थी, लेकिन व्यस्तताओं के चलते अब दौरे को स्थगित करना पड़ा है।
समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता यश भारतीय ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 5 और 6 अगस्त को खजुराहो दौरा पूर्व निर्धारित था, लेकिन 7 तारीख से शुरू हो रहे उत्तरप्रदेश विधानसभा सत्र के चलते मध्यप्रदेश दौरे को अभी टाल दिया गया है। जल्द ही मध्यप्रदेश दौरे का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव 15 अगस्त के बाद मध्यप्रदेश आ सकते हैं।

Leave A Reply

To Top