जबलपुर/भोपाल. एमपी में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इस संबंध में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का कहना है कि वरिष्ठ और युवा नेताओं को मिलाकर समितियां बनी है. स्क्रीनिंग कमेटी भोपाल आ सकती है और यहीं से नाम लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा फरवरी में ही कर दी जाएगी. कांग्रेस ने चुनाव के लिए कोआर्डिनेटर भी नियुक्त कर दिए है. जिसमें दमोह के लिए पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया व सतना के लिए तरुण भनोट को समन्वयक बनाया गया है.
इधर कांग्रेस विधायक जयवर्धनसिंह ने कहा कि कांग्रेस क बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की गई है. हर घर, हर गांव तक पहुंचने को लेकर रणनीति तैयार हुई. जितना समय प्रत्याशियों को मिलेगा उतना बेहतर होता है. पॉलिटिकल अफेयर्स और कैंपेन कमेटी की बैठक हो चुकी है. अब प्रभारियों की बैठक होगी. जल्द सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित होंगे. इधर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति कर दिए है. लोकसभा चुनाव के करीब चार महीने पहले विधायकए पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों को एक.एक लोकसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसे विधानसभा चुनाव में मिली हार के सबक के तौर पर भी देखा जा रहा है. जिसमें सीधी की जिम्मेदारी पूर्व विधायक विनय सक्सेना, बालाघाट पूर्व विधायक संजय शर्मा, दमोह पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया, सतना लोकसभा के लिए कोआर्डिनेटर पूर्व मंत्री व विधायक तरुण भनोट बनाया गया है.