मध्यप्रदेश में आक्रामक तेवर के साथ मैदान में उतरेगी भाजपा

0

सोशल मीडिया टीम करेगी करारा प्रहार
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आक्रामक रणनीति के तहत मैदान में उतरने का फैसला किया है। भाजपा की हाल ही में दिल्ली में हुई सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारियो की बैठक में साफ संकेत दिए गए हैं कि वार का पलटवार तीखी प्रतिक्रिया के साथ सोशल मीडिया टीम को देना है।
मध्यप्रदेश भाजपा में सोशल मीडिया का प्रदेश प्रभारी गौरव भाटिया को बनाया गया है। उनके साथ प्रेम शुक्ला और गुरू प्रकाश को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। दिल्ली में चुनावी राज्यों के लिए बनाए गए सोशल मीडिया टीम के प्रभारियों और सह प्रभारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में हर राज्य के प्रभारियों को राज्य के हिसाब से चुनाव मैदान में उतरने और सोशल मीडिया टीम को मजबूत करते हुए करारा प्रहार करने की बात कही गई। किस तरह से उनकी टीम को काम करना है इसके टिप्स दिए गए। 2023 की चुनौतियों उससे किस तरह से निपटा जाए यह भी बताया गया। बैठक में तय किया गया कि गौरव भाटिया प्रतिदिन सह प्रभारियों प्रेम ष्शुक्ला और गुरू प्रकाश के साथ वर्चुअली बैठक करेंगे। इस बैठक में हर दिन के मुद्दों पर विचार होगा। किस तरह से विपक्ष को घेरने की रणनीति पर काम करना है, किसे केन्द्रित करते हुए प्रहार करना है। यह तय किया जाएगा। विपक्ष पर किस तरह का पलटवार करना है इसकी रणनीति भी ये तीनों मिलकर प्रतिदिन अलग-अलग तरीके से बनाएंगे।

Leave A Reply

To Top