भोपाल. एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा नेताओं के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते सीएम शिवराजसिंह चौहान ने तीन मंत्रियों व दो एमएलए की सीएम हाउस में क्लास ली. सीएम ने इन सभी को सार्वजनिक बयानबाजी न करने व आपसी तालमेल बनाकर काम करने के लिए कहा है. बैठक में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्रसिंह, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के अलावा सागर एमएलए शैलेन्द्र जैन व नरयावली विधायक प्रदीप लारिया उपस्थित रहे.
सीएम हाउस में सुबह 9 बजे के लगभग पहुंचे तीनों मंत्रियों के साथ सीएम शिवराजसिंह चौहान ने करीब एक घंटे तक चर्चा की. इस दौरान सीएम श्री चौहान ने कहा कि सार्वजनिक रुप से ऐसे कोई बात न की जाए, जिससे जनता व कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाए. अपने करीबियों को भी यही बात समझाए कि सार्वजनिक रुप से बयानबाजी न करें. केन्द्र सरकार के 9 वर्ष होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान में शिरकत करें. हालांकि सीएम की क्लास के बाद मंत्रियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं दोनों विधायकों ने कहा कि सीएम के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक के बाद सागर के मंत्रियों गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह राजपूत ने जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया के साथ मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत की थी. शिकायत में कहा था कि भूपेंद्र सिंह ऐसे लोगों को प्रश्रय दे रहे हैं, जो उनके विरोधी हैं. इसके अलावा सागर में बिना उनसे पूछे कोई काम नहीं हो रहा. जानबूझकर छबि को खराब किए जाने की कोशिश की जा रही है. यहां तक कि भूपेन्द्रसिंह से नाराज गुट ने सीएम से यहां तक कह दिया था कि यदि ऐसे ही हालात रहे तो सामूहिक रुप से इस्तीफा दे दिया जाएगा.