कहा महिलाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस नेता
भोपाल। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के एक बयान को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेता आए दिन महिलाओं को लेकर अर्मादित भाशा का उपयोग कर बयानबाजी करते है।
दरअसल गुरुवार को सैलाना के शिवगढ़ में कांग्रेस की एक सभा में प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने मंच से कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद अब भाजपा उन पर हमलावर हो गई। कांग्रेस ने घोषणा की है कि केंद्र में उनकी की सरकार बनी तो वो गरीब वर्ग की महिलाओं को साल में एक लाख रुपए देगी। लेकिन जोश-जोश में भूरिया इसी बात को अलग तरह से कह गए। भूरिया ने मंच से कहा कि ‘कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं को एक लाख रुपया देने का प्रावधान है। अब जिसकी दो पत्नी है उसे 2 लाख रुपये मिलेंगे’। ये बात सुनते ही सभा में लोगों की हंसी फूट पड़ी।
हालाँकि भूरिया ने इस बात को चुटकी लेते हुए कहा था, लेकिन अब भाजपा ने इस मुद्दे पर आक्रामक रूख अपना लिया है। भाजपा सांसद माया नारोलिया ने इस बात का विरोध करते हुए कहा है कि ‘कांग्रेस पार्टी के ज़िम्मेदार नेता आए दिनों महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग करके उनका अपमान कर रहे हैं। कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि कांग्रेस में महिलाओं को एक लाख रुपये देने का प्रावधान है और जिसकी दो पत्नियाँ है उसे दो लाख रुपये देंगे। हम इस बयान की घोर निंदा करते हैं और पूरी मातृशक्ति मैदान में उतरकर दैवीय शक्ति का रूप धारण कर इस अमानवीय बयान का बदला लेगी। जीतू पटवारी ने भी पिछले दिनों इमरती देवी के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था’। इसी के साथ उन्होने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मांग की कि वो अपने नेताओं को ताकीद करें कि वो ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग न करें।