भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की उम्र पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मुझे तो कमलनाथ जी पर तरस आता है। कई बार लगता है कि उन पर उम्र अब हावी हो रही है। अब वह कहते हैं कि मुझे विधायकों की जरूरत नहीं है। उन्हें नहीं पता कि विधायक क्या होता है?
मुख्यमंत्री ने आज राजधानी में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि की हैसियत भी संविधान में बताई गई है, और कांग्रेस की यह भी जानती है कि मुख्यमंत्री विधायक ही चुनते हैं. ऐसे में कमल नाथ संविधान का माखौल कैसे उड़ा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के भविष्य पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक है, जिसका नेता कह रहा हो मुझे जरूरत ही नहीं है। उनका यह अहंकार पार्टी को भी ले डूबेगा। अपने आप को अवश्यंभावी मुख्यमंत्री कहते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ अपने आप को कहलवाते हैं भावी मुख्यमंत्री, अवश्यंभावी मुख्यमंत्री और कहते हैं विधायकों की जरूरत ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल नाथ पहले भी कहते थे कि मुझे विधायकों की जरूरत नहीं है। तब कुछ लोग कांग्रेस से निकल कर आ गए थे। अब फिर अभी से कह रहे हैं मुझे जरूरत नहीं है, जहां जाना है चले जाओ।