भाजपा विधायक ने फिर की मैहर को जिला बनाने की मांग

0
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भोपाल। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सतना जिले की मैहर विधानसभा से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने एक बार फिर मैहर को जिला बनाते की मांग दोहराई है।
विधायक ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में मैहर को जिले के रूप में देखने की जनभावना यहां चरम पर है। इस संबंध में आपसे पूर्व में कई बार बातचीत हुई और आपने आश्वासन भी दिया, किंतु 2018 में सरकार न बन पाने के कारण मैहर को जिला नहीं बनाया जा सका। बाद में मेरे सतत् प्रयासों से तत्कालीन सरकार ने मैहर को जिला घोषित करने कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया, किंतु कतिपय कारणों से यह मामला अभी भी लंबित है। मैहर को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है। यह राजनीति का विषय नहीं है।
मुझे बागी करार दिया, मगर जनभावना को देखते हुए करें घोषणा
पत्र में भाजपा विधायक ने कहा कि पृथक विंध्य प्रदेश की मेरी मांग के कारण मुझे बागी करार दिया जाता है, लेकिन मैहर की जनभावना के सम्मान में मॉं शारदा के पावन धाम मैहर को जिला बनाया जाना समय की मांग है। यह विंध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में पहला कदम होगा। आपने नागदा को जिला घोषित कर वहां की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। मैहर क्षेत्रफल की दृष्टि से भी बड़ा भूभाग है, यहां तीन-तीन सीमेंट उद्योग हैं, माई शारदा धाम है, कुल मिलाकर जिला बनाने के लिए जरूरी मापदंडो के मामले में मैहर अनुकूल है। अतः विकास पर्व के तहत आप जब मैहर आएं तो मैहर को जिला बनाने की घोषणा करें।
 बिना ई-केवाईसी के नहीं कर सकेंगे लाइसेंस के लिए आवेदन

Leave A Reply

To Top