भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर आज गुरुवार को युवा कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। राज्य सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए और युवा नीति के विरोध में भोपाल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भीख मांगकर और थाली थाली बजाकर अनूठा प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी के अंधकार में धकेल दिया है। प्रदेश में लगभग 35 प्रतिशत युवाओं को प्रदेश में काम नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में उच्च शिक्षित युवा निराश है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार यदि जल्द से जल्द युवाओं को राहत देने की ओर कदम नहीं उठाती है तो भोपाल सहित प्रदेश भर में युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।