उत्सव मोड से बाहर आएं, किसानों को दें राहत

0

बारिश न होने से बन रही सूखे की स्थिति को लेकर कमलनाथ का हमला
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में  भीषण सूखे की स्थिति बन रही है। इससे किसान आबादी सीधे प्रभावित हो रही है। सरकार उत्सव मोड से बाहर आए और किसानों को राहत देने की व्यवस्था करे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में इस बार भीषण सूखे की स्थिति बन रही है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से में कम वर्षा हुई है। जलाशयों में पानी पूरी तरह से नहीं भर पाया है। फसलें सूख रही हैं। प्रदेश की अधिकांश किसान आबादी इससे सीधी प्रभावित हो रही है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वह उत्सव मोड से बाहर आएं और तत्काल सर्वे कार्य शुरू कर किसानों को राहत देने की व्यवस्था शुरू करें।  कमलनाथ ने कहा कि कल मुख्यमंत्री का जो बयान सामने आया, वह चुनौती का सामना करने से अधिक आपदा को अवसर में बदलने की चालबाजी जैसा प्रतीत हुआ। प्रदेश की जनता ने पूर्व में भी देखा है कि शिवराज सरकार आपदा को अपने हित में अवसर में बदल लेती है और जनता के लिए संत्रास पैदा करती है। उन्होंने कहा कि जनता को झूठे वादों की नहीं, सच्चे इरादों की जरूरत है।
भाजपा को सबसे बड़ी हार का सर्टिफिकेट देने वाली है जनता
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि अगर भाजपा जनता के बीच ‘क्षमाप्रार्थी’ बनकर जाएगी तो आशा है मध्यप्रदेश की बड़े दिलवाली जनता औपचारिकतावश उनकी यात्रा को पानी तो पिला दें, लेकिन भाजपा को वोट रूपी आशीर्वाद जनता फिर भी नहीं देगी। मध्यप्रदेश को पिछले 20 सालों में पीछे धकेलने के बाद क्या अब भाजपा का अपराध बोध जागा है जो जनता के बीच जा रही है। दो दशकों में तो मध्यप्रदेश इतना शक्तिशाली हो जाना चाहिए था कि जनता को लुभाने के लिए झूठी घोषणा-पर-घोषणा नहीं करनी पड़ती। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा दो रिकार्ड बनाने जा रही है, पहला- सबसे ज़्यादा झूठी घोषणाओं का और दूसरा- सबसे ज़्यादा वोटों से हारने का। भाजपा फ्रेम तैयार रखे, जनता सबसे बड़ी हार का सर्टिफिकेट भेजने वाली है।

Leave A Reply

To Top