परीक्षाएं तो ली गई, परिणाम घोषित नहीं किए, बेरोजगार घूम रहे युवा

0
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, जल्द घोषित करवाएं परिणाम
भोपाल। एमपीईएसबी की परीक्षाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी न होने को लेकर उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पटवारी भर्ती परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ईएसबी द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाएं लीं गई जिनके परिणाम लंबित हैं।
सिंघार ने कहा कि इन परीक्षाओं में कई सारी महत्वपूर्ण परीक्षा पटवारी, संविदा वर्ग 2, वन रक्षक, पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा, आईबीपीएस, एटीएमए, एससी-एसटी वर्ग के वेटिंग पद क्लियर करने से लेकर परीक्षा, परिणाम, नियुक्ति सब लंबित पड़ा है। सरकार द्वारा रिजल्ट घोषित न करने से अभ्यार्थियों का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है, प्रदेश के युवा हताश है। अभ्यार्थियों को इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और घोटाले की आशंका है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द लंबित परीक्षाओं के परिणाम, नियुक्ति और रिक्त पद भरे जाए, ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न पदो ंके लिए परीक्षा तो कराई, मगर उनके परिणाम घोषित नहीं किए या फिर रोक दिए गए, जिसके चलते युवा रोजगार से वंचित होकर बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कराए जाएं।

Leave A Reply

To Top