नीतीश कुमार पीएम बनें, ना बनें, 2024 में पीएम मोदी का सियासी खेल बिगाड़ सकते हैं?

0

प्रदीप द्विवेदी. इन दिनों 2024 लोकसभा चुनाव के बाद कौन बनेगा पीएम का मुद्दा खासा चर्चा में है.
इस वक्त विपक्ष के जो नाम चर्चा में हैं, उनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि- क्या नीतीश कुमार पीएम बन सकते हैं?
इसका जवाब हां भी है और नहीं भी, परन्तु राजनीतिक जानकारों का मानना है कि- नीतीश कुमार पीएम बनें, ना बनें, 2024 में पीएम मोदी का सियासी खेल बिगाड़ सकते हैं!
वजह?
एक- इन आठ वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी की पॉलिटिकल इमेज को बड़ा धक्का पहुंचा है, जिसके कारण उन पर जनता का 2014 और 2019 वाला भरोसा नहीं बचा है.
दो- बीजेपी की केवल 30-35 सीटें कम होते ही बीजेपी का एकल बहुमत खत्म हो जाएगा.
तीन- सियासी समीकरण बदलने के नतीजे में 2014 और 2019 के मुकाबले 2024 में बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में बीजेपी को तगड़ा सियासी झटका लग सकता है.
ताजा चुनावों के नतीजे बता रहे हैं कि गुजरात को छोड़कर शेष राज्यों में पीएम मोदी का सियासी जादू खत्म हो चुका है, मतलब…. यदि 2024 में बीजेपी पीएम फेस नरेंद्र मोदी को ही रखती है, तो केंद्र की सत्ता में वापसी बेहद मुश्किल है?
सियासी सयानों का मानना है कि- संख्याबल के हिसाब से तो नीतीश कुमार के पीएम बनने की संभावना नहीं है, लेकिन भाग्यबल से बिहार के सीएम की तरह पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के बावजूद वे प्रधानमंत्री बन सकते हैं!

Leave A Reply

To Top