किसान मित्र योजना को दी मंजूरी, अतिथि शिक्षकों का बढ़ा मानदेय

0
कैबिनेट बैठक में लगी फैसलों को मुहर
भोपाल। सरकार ने आज किसान मित्र योजना को मंजूरी दे दी है। ये योजना लागू किए जाने की तारीख से दो साल के लिए लागू रहेगी। इसके अलावा लाड़ली बहना आवास योजना को भी हरी झंडी मिल गई है। इस योजना के तहत 17 सितंबर से आवेदन भरे जाएंगे। वहीं अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
ये फैसले आज शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए। बैठक के बाद राज्य जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में कृषक, कृषकों के समूह को 3 हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिये “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना“ का अनुमोदन किया गया है। यह योजना लागू होने की तिथि से 2 वर्षों तक प्रभावशील रहेगी। प्रथम वर्ष में योजना अंतर्गत 10000 पंपों का लक्ष्य रखा गया है। योजना में कृषक,  कृषकों के समूह को 3 हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी पंप कनेक्शन हेतु वितरण कंपनी द्वारा अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 केव्ही लाईन का विस्तार एवं वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किया जायेगा एवं लाईन का विस्तार केबल के माध्यम से किया जाएगा। विद्युत अधोसंरचना विकास लागत की केवल 50 प्रतिशत राशि का वहन संबंधित कृषक, कृषकों के समूह द्वारा किया जाएगा तथा शेष 40 प्रतिशत राशि का वहन राज्य शासन एवं 10 प्रतिशत राशि का वहन विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाएगा।
मानदेय में वृद्धि
मंत्री  शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मासिक मानदेय की राशि 5 हजार 750 रूपए से बढ़ाकर 6 हजार 500 रूपए एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय को 6 हजार 500 रूपये से बढ़ाकर 7 हजार 250 रूपए किए जाने के फैसले को भी मंजूरी दी गई। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में स्वीकृत प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक,क्रीडा अधिकारी, ग्रंथपाल के रिक्त पदों पर अध्यापन कार्य के लिये आमंत्रित अतिथि विद्वानों की मानदेय वृद्धि को मंजूरी दी गई।
आज से भरे जाएंगे लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन
राज्य सरकार के बहनों को कम मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर और आवास योजना का लाभ दिलवाने के दो फैसले लिए हैं। लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन 17 सितंबर से भरे जाएंगे। 25 सितम्बर को पंजीयन कार्य की समीक्षा होगी। पांच अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन पूरे किए जाएंगे। इस योजना में ऐसी हितग्राही बहनें जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस का लाभ नहीं मिला है, उन्हें इस योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। वहीं लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को प्रतिमाह एक सिलेंडर 450 रूपए की दर पर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। बहनों को गैस कंपनी से तो विक्रय दर पर ही सिलेंडर लेना होगा। लाड़ली बहनों को अंतर की राशि उनके बैंक खाते में रि-फंड की जाएगी।

Leave A Reply

To Top