सिंधिया के साथ भाजपा में गए नेता वापसी को तैयार

0

मिश्रा ने किया दावा, कहा उनके लिए बंद हैं कांग्रेस के दरवाजे
भोपाल। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने आज दावा किया कि 2020 में सिंधिया के साथ जो नेता भाजपा में गए थे, उनमें से कई नेता वापस कांग्रेस में आना चाहते हैं, मगर उनकी वापसी के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हैं।
मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कई सिंधिया समर्थक जो उस समय भाजपा में चले गए थे, वे वापस कांग्रेस से जुडना चाहते हैं, मगर उनकी वापसी के दरवाजे कांग्रेस में बंद हैं। मिश्रा ने कहा कि जो पार्टी छोड़कर जाता है, उसकी वापसी पर ष्शीर्श नेतृत्व विचार करता है, मगर जो बिक चुका है, उसकी वापसी कांग्रेस में नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई धर्मशाला नहीं, जो यहां कोई विश्रामकरने के लिए आए और अपना स्वार्थ सिद्ध कर चला जाए। उन्होंने कहा कि जिन्हें पार्टी एक बार जान चुकी है, उनकी वापसी के लिए विचार नहीं करेगी। मिश्रा ने दावा किया कि ये लोग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह से लगातार संपर्क में हैं और माफी मांगने को तैयार है। साथ ही ये टिकट की मांग भी कर रहे हैं।

Leave A Reply

To Top