दिल्ली, मुंबई के शिक्षक भी पढ़ा सकेंगे सीएम राइज स्कूलों में

0

मुख्यमंत्री ने स्कूल चले हम अभियान की शुरूआत की, गुलाना अब होगा गोलाना
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रदेश में खुलेंगे 9 हजार सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों में हर बच्चे को मिलेगी अच्छी शिक्षा, हर आवश्यक सुविधा मिलेगी। इन स्कूलों में दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी स्मार्ट क्लास में पढ़ा सकेंगे। अटल टिंकरिंग लेब बच्चों में नवाचार और रचना कौशल बढ़ाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोशणा आज ष्शाजापुर जिले के गुलाना में स्कूल चले हम अभियान के ष्शुभारंभ अवसर पर की। मुख्यमंत्री ने घंटी बजाकर ष्शाला प्रारंभ होने की घोशणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश में 9 हजार सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। यह विद्यालय सर्वसुविधायुक्त होंगे। स्मार्ट क्लास में दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे। ’अटल टिंकरिंग लेब’ बच्चों में नवाचार और रचना कौशल बढ़ाएगी।
मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं
उद्घाटन सीएम राइज स्कूल का नाम डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर होगा और परिसर में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ग्राम गुलाना का नाम गोलाना किया जाएगा। ग्राम पंचायत गुलाना को नगर पंचायत बनाया जाएगा।  132 के.वी क्षमता का विद्युत उप केन्द्र प्रारंभ किया जाएगा।  बायपास निर्माण स्वीकृत किया जाएगा।  स्थानीय महिषासुर मर्दिनी मंदिर के विकास के लिए राशि मंजूर की जाएगी। मनकामेश्वर मंदिर के लिए जीर्णोद्धार योजना पर अमल होगा। खंडेरिया स्थित मंदिर विकास के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी।
स्कूल चलें हम अभियान को बनाएं सफल
मुख्यमंत्री ने आव्हान किया कि सभी लोग मिलकर स्कूल चलें हम अभियान को सफल बनाएं। यदि हमारे आसपास का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है तो उसे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा के बिना जिंदगी अधूरी है। व्यक्तित्व के निर्माण के लिए पढ़ाई जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश भर में जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति आदि विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे हैं और विशेष कक्षाओं के माध्यम से उन्हें जीवन के अनुभवों से अवगत करवा रहे हैं। प्रदेश में साक्षरता क्षेत्र में नए अभियान की पहल भी की गई है।
20 जुलाई को वितरित किए जाएंगे लैपटॉप
मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। कक्षा 5 से 6 में तथा कक्षा 8 से 9 में प्रवेश पर दूसरे गांव के स्कूल में जाने के लिए बच्चों के खाते में 4 हजार 500 रुपये की साइकिल की राशि डाली जाएगी। आगामी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। सरकार मेधावी विद्यार्थियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई, आईआईएम आदि पाठ्यक्रम की फीस भी भरवा रही है।

Leave A Reply

To Top