धर्मांतरण का समर्थन करने वालों को जाना पड़ेगा जेल

0

भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी ष्शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब ही है घोटालों और झूठ की गारंटी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में धर्मांतरण नहीं चलेगा। धर्मांतरण करने वाले और उनका समर्थन करने वालों को जेल जाना पड़ेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी ष्शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग आज झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे है। ये लोग जनता को झूठी गारंटी दे रहे है। जबकी कांग्रेस की अगर देश में पहली गारंटी है तो वह 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है। कांग्रेस की दूसरी गारंटी अगर कोई है तो परिवारवाद की गारंटी। देश मे राहुल गांधी, मध्यप्रदेश में कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ और दिग्विजय के पुत्र जयवर्द्वन सिंह इसके प्रत्यक्ष उदारहण है।
शर्मा ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने पर  कहा कि सज्जन सिंह वर्मा की भाषा से उनका चरित्र और कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी उजागर हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मूल में यहीं अंतर्भावना रही है, जो धीरे-धीरे सामने आती है। प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेता एकजुट होने का दिखावा करते हैं, लेकिन सज्जन सिंह वर्मा के शब्दों और भावनाओं से हकीकत उजागर हो चुकी है। शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण का खेल-खेलने वालों ने जिहादी मानसिकता से इंदौर में जैन समुदाय के एक बच्चे और उसकी माँ का जबरदस्ती धर्मांतरण करवाया। इस घटना के दोषियों पर कार्रवाही की जा चुकी है और उस ईको सिस्टम को भी खंगाला जा रहा है, जहां से यह जिहादी मानसिकता पोषित होती है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में न लव जिहाद चलेगा, न लैंड जिहाद और न धर्मांतरण करने वाले चलेंगे। धर्मांतरण करने वाले और उनका समर्थन करने वालों को जेल जाना पड़ेगा।

Leave A Reply

To Top