मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले में विकास पर्व के तहत किए करोड़ों के भूमि-पूजन, शिलान्यास
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक हजार रूपए, पैसे नहीं, यह तुम्हारा अधिकार और सम्मान है। पैसे से आत्मसम्मान बढ़ता है। इसके भाजपा की सरकार ने लाड़ली बहना योजना चलाई है। यह राशि धीरे-धीरे और बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लोगों से शिकायत मिली कि बिजली की बड़े-बड़े बिल मिले हैं, मैं उन बिलों की जांच कराकर सभी को छोटा कराउंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के ग्राम चकल्दी में विकास पर्व के तहत आयोजित विकास कार्यों के भूमि-पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने यहां करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे एक अम्मा मिली, मैंने पूछा क्या हो गया, अम्मा। उन्होंने बताया कि बिजली का बड़ा बिल आया है। ऐसे कई लोगों की समस्या है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाइयों-बहनों, चिंता मत करना, बिजली के जितने बड़े बिल हैं उनकी जांच कराकर सभी को छोटा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं हूँ, मैं तो आपके परिवार का सदस्य हूँ। आपका सुख, मेरा सुख है; आपका दुःख, मेरा दुःख है। आप खुश रहेंगे, तो मैं मुस्कुराऊंगा और आप दुःखी रहे, तो मैं भी चैन से नहीं सो पाऊंगा।
चकल्दी में खोला जाएगा कॉलेज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चकल्दी के बच्चों को कॉलेज में पढ़ने के लिए दूर ना जाना पड़े, इसलिए हम फैसला कर रहे हैं कि अब चकल्दी में भी कॉलेज खोला जाएगा। चकल्दी में कई सालों से रह रहे जिन लोगों के पास पट्टा नहीं है। वन विभाग से चर्चा कर पट्टा देने पर निर्णय लिया जाएगा। चकल्दी में आने वाले 3 साल में हम किसी का भी मकान कच्चा नहीं रहने देंगे, सबके पक्के घर बनाने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ पट्टी व चकल्दी सहित आसपास के क्षेत्र में पीने के पानी की दिक्कत थी, लेकिन आपके आशीर्वाद से नर्मदा मैया का पानी यहां लाकर देने का काम किया है।
हमने बहनों का सशक्त बनाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राजनीति में बहनों को सशक्त बनाया है। स्थानीय निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित की, अब बड़ी संख्या में बहनें चुनाव जीतकर सरकार चला रही हैं, ये सामाजिक क्रांति भाजपा सरकार लाई है।
कांग्रेस ने विकास के नाम पर किए झूठे वादे
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने सवा साल में विकास का एक पत्थर नहीं लगाया, जनहित की सभी योजनाएं बंद कर दी थीं। कांग्रेस ने विकास के काम ना करके हमेशा झूठे वादे किए, लेकिन भाजपा सरकार सड़क, बिजली, पानी के साथ विकास के सभी कामों को निरंतर गति दे रही है।