अंगूठा बताएगा आपराधिक रिकार्ड

0

मुख्यमंत्री ने दी इंदौर पुलिस को बधाई
भोपाल। इंदौर पुलिस ने ऐसी बायोमेट्रिक मशीन तैयार की है, जिस पर अंगूठा रखते ही उसका रिकार्ड सामने आ जाएगा। पुलिस के इस नवाचार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर पुलिस को बधाई दी है।
इंदौर पुलिस ने अभी सिटीजन कॉप के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीकी विकसित की है कि बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही अपराधी का सारा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा। नौ महीने इंदौर पुलिस ने इसका ट्रायल किया और अब इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच को इस व्यवस्था के लिए 40 मशीनें दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस तकनीकी के कारण खुलेआम घूम रहे अपराधियों में खौफ पैदा होगा और वह आसानी से पकड़े जाएंगे। मैं इंदौर पुलिस को इस नवाचार के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने बताया कि कानून और व्यवस्था को और बेहतर बनाना सदैव हमारा लक्ष्य रहा है, अपराधी नेस्तनाबूद किए जाए, इसमें हम लगे हैं और लगातार कड़े और बड़े फैसले भी ले रहे हैं। राज्य का पुलिस विभाग भी अपराध रोकने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए भी नित नए नवाचार कर रहा है।

Leave A Reply

To Top