सहकारिता कर्मचारियों की मांग पूरी करे सरकार : कमलनाथ

0

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सहकारिता समिति के कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश सहकारिता समिति के 55 हजार कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इन कर्मचारियों की मांगों को ध्यान पूर्वक सुनें और उन पर न्यायोचित कार्यवाही करें। मुझे विदित हुआ है कि आपकी सरकार ने बार-बार कर्मचारियों को आश्वासन दिए और हर बार वे आश्वासन झूठे निकले।  उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि कर्मचारियों से झूठ बोलना बंद करके उनके साथ न्याय करें ताकि मध्य प्रदेश का सहकारिता कार्य सुचारू ढंग से चल सके।

Leave A Reply

To Top