भाजपा में थम नहीं रही कलह, सांसद को विधायक ने बताया राक्षस

0

कहा सम्मान, प्रोटोकॉल के खिलाफ कुछ बर्दाश्त नहीं करूंगा
भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता चाहकर भी विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को नहीं रोक पा रहे हैं। हर जिले से हर दिन किसी नेता और कार्यकर्ता की नाराजगी की खबरे आना अब आम बात हो रही है। इसी क्रम में आज मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सतना सांसद गणेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वे सांसद से इतने नाराज नजर आए कि मंच से उन्होंने सांसद को राक्षस बताते हुए मैहर में न घुसने देने की चेतावनी तक दे डाली।
दरअसल मैहर के शासकीय चिकित्सालय में विधायक निधि से स्थापित किए गए टामा सेंटर के उद्घाटन को लेकर मामला गर्माया हुआ था। लंबे समय से विधायक इसे उद्घाटन का प्रयास कर रहे थे, मगर जब मामला लंबित होता दिखा तो आज उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष के साथ खुद जाकर उद्घाटन करने का कार्यक्रम बनाया। विधायक का कहना है कि सांसद इस लोकार्पण कार्यक्रम में बाधा डाल रहे थे। आज भी जब त्रिपाठी उद्घाटन के लिए निकले तो रास्ते में सांसद का फोन आया और उन्हें यह बताया कि इसका उद्घाटन मंत्री करेंगे, पर यह नहीं बताया कि कौन मंत्री करेंगे। इस पर विधायक खफा हो गए और फोन पर ही नाराजगी जाहिर की। इसके बाद त्रिपाठी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मंच पर अपनी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने सांसद की तुलना राक्षस से कर डाली। विधायक ने कहा कि, हमारे सभी लोकार्पण के कार्यक्रम में जाकर सांसद वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने मैहर को केंद्र की कौन सी योजना का लाभ दिलाया है, जो वे ये सब कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि, उनका यह बर्ताव बर्दाश्त के बाहर है। मैं इस तरह के राक्षसों का विनाश करने के लिए राजनीति में आया हूं।
राक्षसों का अंत करने अवतार लिया था नारायण ने
मैहर विधायक ने कहा  कि सम्मान के या प्रोटोकॉल के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करुंगा। राक्षसों के अंत के लिए ही नारायण का अवतार हुआ है। किसी को डरने की जरूरत नहीं, हर स्तर पर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सांसद आदतों से बाज नहीं आए तो उन्हें मैहर में नहीं घुसने दूंगा।

Leave A Reply

To Top