MP: सीएम शिवराज ने 3 लाख युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण किया वितरित

0

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण किया.

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि महाकाल की कृपा से हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. हम कई तरह की सुविधाएं विकसित कर रहे हैं. हम इंडस्ट्रियल क्लस्टर तैयार कर रहे हैं. इसका युवाओं को लाभ होगा. महाकाल महाराज की कृपा पूरे देश पर बरसती है. आज से 15 दिन पहले तक फसलें सूख रही थीं, 1 महीने तक बारिश नहीं हुई थी; ऐसे में मैं महाकाल महाराज की शरण में आया और उनकी कृपा से मध्यप्रदेश में भरपूर वर्षा हुई.

उन्होंने कहा यहां 552 उद्योग लगने वाले हैं. जिसमें 28 हजार 300 बच्चों को रोजगार मिलेगा. उद्योगों का केंद्र उज्जैन बनने जा रहा. उन्होने कहा कि सावन में सवा दो करोड़ लोग पहुंचे हैं. जिससे उज्जैन में रिसोर्ट खुल रहे हैं. हजार करोड़ रुपये उज्जैन में अतिरिक्त आने वाला है.

कांग्रेस पर कसा तंज

सीएम शिवराज ने महाकाल लोक के लोकार्पण पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा. जिन्होंने गड़बड़ की है. उसे महाकाल बाबा भस्म कर देंगे. सीएम शिवराज ने महिला आरक्षण विधेयक की भी तारीफ की. लाड़ली बहना योजना पर सीएम ने कहा कि हमने आपको पैसा नहीं सम्मान दिया है. इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से महिलाओं को रोजगार मिल रही है. उन्होंने कहा कि मंै रुपये की जुगाड़ कर रहा हूं. जैसे-जैसे रुपये मिलेगा महिलाओं को मिलने वाली रराशि बढ़ाई जाएगी. सीएम के अनुसार इस योजना से वंचित रह गई महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा.

एक लाख सरकारी नौकरी देंगे

इस दौरान सीएम ने घोषणा की है कि अगले साल एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि बच्चे नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले भी बनेंं इसके लिए उद्यम क्रांति योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत बच्चों को लोन दिया जाएगा और इसकी गारंटी सरकार देगी.

Leave A Reply

To Top