कहा जांच कराएं, दोषियां पर करें कार्रवाई
भोपाल। उमा भारती द्वारा उठाए गए अवैध खनन के मुद्दे पर कांग्रेस ने उमा का साथ दिया है। नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा से लेकर सड़क तक उठा चुकी है, मगर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अब इस मुद्दे को उठाया है। सरकार को इस ओर ध्यान देकर जांच करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि वो पिछले 18 वर्षों से लगातार मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं और विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं। उन्होने कहा कि उमा भारती जो कह रही हैं, उसमें सच्चाई है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन जारी है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुए है जिसमें भिंड जिले में पुलिस के अधिकारी, सिपाही, नेताओं सहित कई कद्दावर लोगों के ट्रक चोरी से चल रहे हैं। ये कंपनी द्वारा गोपनीय तरीके से सूची बनाई गई थी। उन्होने कहा कि वो एक बार फिर मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं और उनकी वरिष्ठ नेता उमा भारती की बात पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। जब वो बात कर रही हैं तो इसमें गंभीरता होगी। दोषी अधिकारियों और रेत माफिया पर कार्रवाई होने चाहिए, तभी पता चलेगा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहते हैं।
बता दें कि प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध रेत उत्खनन पर रोक नहीं लग पाई है। पिछले साल खनिज विभाग ने रेत खनन पर रोक लगाने में कामयाब रहे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित दो अन्य राज्यों के खनिज विभागों को पत्र लिखकर उनकी खनिज नीति की मांग की थी।