मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले नेता प्रतिपक्ष

0

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है।  बताया जाता है कि गोविंद सिंह और खड़गे के बीच चुनाव कमेटियों को लेकर चर्चा हुई है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग कमेटियां बनाई जा रही है। इनकी घोषणा जल्द की जाएगी।  इसके अलावा प्रदेश की वर्तमान स्थिति और राजनीतिक मुद्दे, पार्टी की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई है।
कमलनाथ 31 को दिल्ली में करेंगे चर्चा
प्रदेश कांग्रेस द्वारा चुनाव अभियान को लेकर बनाई जाने वाली समितियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 31 जुलाई को दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि समितियों में क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखने के साथ वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया जाएगा। सहयोगी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष इन समितियों के सदस्य हो सकते हैं। प्रदेश में कांग्रेस की अभी राजनीतिक मामलों की समिति है।

Leave A Reply

To Top