Chhattisgarh: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, 53 के नाम शामिल, यहां देंखे किन्हें मिली टिकट

0

रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इसमें 53 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं. इसके अनुसार पूर्व महापौर जतिन जायसवाल जगदलपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं. जतिन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं. 58 वर्षीय जतिन नए चेहरे हैं.

जगदलपुर सीट से भाजपा ने भी अपने पूर्व महापौर किरण देव को प्रत्याशी बनाया है. जगदलपुर अनारक्षित सीट पर दो पूर्व महापौर के बीच विधानसभा चुनाव में मुकाबला होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. जिसमें पहले चरण में सात नवंबर को चुनाव होंगे और दूसरे चरण में 17 नवंबर को की तारीख सुनिश्चित की गई है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी हुई थी, वहीं 12 अक्टूबर को नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.

यहां देखें सभी 53 प्रत्याशियों के नाम

सरगुजा संभाग में विधानसभा सीटें

भरतपुर-सोनहट(एसटी) गुलाब सिंह कमरो
मनेंद्रगढ़ (सामान्य) रमेश सिंह
प्रेमनगर(सामान्य) खेलसाय सिंह
भटगांव (सामान्य) प्रेमनाथ राजवाड़े
प्रतापपुर(एसटी) राजकुमार मरावी
रामानुजगंज(एसटी) डा. अजय तिर्की
सामरी(एसटी) विजय पैकरा
लुंड्रा(एसटी) डा. प्रीतम राम
जशपुर(एसटी) विनयकुमार भगत
कुनकुरी(एसटी) यूडी मिंज
पत्थलगांव(एसटी) रामपुकार सिंह

बिलासपुर संभाग में विधानसभा सीटें

लैलुंगा(एसटी) विद्यावती सिदार
रायगढ़(सामान्य) प्रकाश शक्राजीत नायक
सारंगढ़(एससी) उत्तरी जांगड़े
धर्मजयगढ़(एसटी) लालजीत सिंह राठिया
रामपुर(एसटी) फूलसिंह राठिया
कटघोरा(सामान्य) पुरुषोत्तम कंवर
पाली-तानाखार (एसटी) दुलेश्वरी सिदार
मरवाही(एसटी) डा. केके ध्रुव
कोटा(सामान्य) अटल श्रीवास्तव
लोरमी(सामान्य) थानेश्वर साहू
मुंगेली(एससी) संजीत बैनर्जी
तखतपुर(सामान्य) डा. रश्मि आशीष सिंह
बिल्हा(सामान्य) सियाराम कौशिक
बिलासपुर(सामान्य) शैलेष पांडेय
बेलतरा(सामान्य) विजय केशरवानी
मस्तुरी(एससी) दिलीप लहरिया
अकलतरा(सामान्य) राघुवेंद्र सिंह
जांजगीर-चांपा(सामान्य) व्यास कश्यप
चंद्रपुर(सामान्य) रामकुमार यादव
जैजैपुर(सामान्य) बालेश्वर साहू
पामगढ़(एससी) शेषराज हरबंश

रायपुर संभाग की विधानसभा सीट
बसना(सामान्य) देवेंद्र बहादुर सिंह
खल्लारी (सामान्य) द्वारिकाधीश यादव
बिलाईगढ़(एससी) कविता प्रान लहरे
बलौदाबाजार(सामान्य) शैलेष नितिन त्रिवेदी
भाटापारा (सामान्य) इंदरकुमार साव
धरसींवा(सामान्य) छाया वर्मा
रायपुर-ग्रामीण(सामान्य) पंकज शर्मा
रायपुर- पश्चिम (सामान्य) विकास उपाध्याय
रायपुर-दक्षिण(सामान्य) महंत रामसुंदर दास
अभनपुर(सामान्य) धनेंद्र साहू
राजिम(सामान्य) अमितेश शुक्ल
बिंद्रानवागढ़(एसटी) जनकलाल ध्रुव
कुरूद(सामान्य) तारिणी चंद्राकर

दुर्ग संभाग की विधानसभा सीटें

संजारी बालोद(सामान्य) संगीता सिन्हा
गुंडरदेही(सामान्य) कुंवरसिंह निषाद
दुर्ग शहर (सामान्य) अरुण बोरा
भिलाई नगर(सामान्य) देवेंद्र यादव
वैशाली नगर(सामान्य) मुकेश चंद्राकर
अहिवारा(एससी) निर्मल कोसरे
बेमेतरा(सामान्य) आशीष कुमार छाबड़ा
जगदलपुर संभाग
जगदलपुर(सामान्य) जितिन जायसवाल

पहली सूची में इन विधायकों का टिकट कटा

पहली सूची में जिन विधायकों की टिकट कटी उनमें खुज्जी से छन्न्ी साहू, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, अंतागढ़ से अनूप नाग, पंडरिया से ममता चंद्राकर, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का नाम शामिल हैं. राजमन बेंजाम की जगह चित्रकोट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे, वहीं दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के बेटेे छविंद्र कर्मा को मौका मिला है.

Leave A Reply

To Top