तुष्टिकरण की राजनीति कर पाना चाहते हैं वोट

0

कमलनाथ के बयान पर शिवराज का पलटवार
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में दिए एक बयान पर प्रदेश की सियासत फिर गर्मा गई है। उनके बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग तुश्टिकरण की राजनीति करते हुए वोट पाना चाहते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोजा इफ्तार वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैं उनके बयान की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बताएं आज मध्यप्रदेश में दंगे कहा हो रहे हैं। ये हनुमान भक्त होने का दावा करते हैं और रोजा इफ्तारी में दंगे फसाद की बात करते है। तुष्टिकरण की राजनीति करके वोट पाना चाहते हैं। ये कमलनाथ की कुटिल राजनीति, बदनीयत है।
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, रोजेदारों के बीच में बैठकर विषवमन करना भय पैदा करना अलगाव पैदा करना यह कांग्रेस की परंपरा सी बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने आज उनके एक नेता के ट्वीट देखें, एक हनुमान जयंती पर था, बाकी सब सांप्रदायिकता को बढ़ा रहे थे। यह कांग्रेस की जो दो मुखी नीति है अब जनता समझने लगी है।
क्या कहा था कमलनाथ ने
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार रात छिंदवाड़ा में गायत्री शक्तिपीठ के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। साथ ही शाम को ईद मिलादुन्नबी ग्राउंड में रोजा इफ्तार में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों ने चुनाव तक छिंदवाड़ा में बने रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा प्रदेश देखना है आप लोग क्या चाहते हैं कि मैं छिंदवाड़ा में बंध कर रह जाऊं। कमलनाथ ने कहा कि आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है, मुझे प्रदेश संभालना है। आप सब जगह देख रहे हैं, क्या हो रहा है, दंगा फसाद ये पूरे देश मे दंगा फसाद कर रहे हैं ये पूरे देश को बर्बाद करके छोड़ेंगे। आप लोग बस उत्तेजित मत होइएगा, वो ये चाहते है।

Leave A Reply

To Top