गैर राजनीतिक नाकामयाब पहल के बाद महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खि़लाफ़ फिर धरना शुरू किया है और इस बार सबका सहयोग मांगा है!
इस पर प्रमुख पत्रकार रणविजय सिंह @ranvijaylive ने ट्वीट किया…. अब बजरंग पुनिया ने कहा है- हमारे प्रदर्शन में सभी पार्टियों का स्वागत है. पिछली बार कहा था- हमारे आंदोलन पर राजनीति न करें, हमारी लड़ाई सरकार से नहीं!
खबर है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन प्रताड़ना के आरोप लगाने वाले पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना जारी है.
रविवार को दोपहर से ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर सिंह के खि़लाफ़ धरना दिया जा रहा हैं, धरना दे रहे पहलवानों का कहना है कि- बृ़जभूषण सिंह के खि़लाफ़ शिकायत किए हुए तीन माह हो गए हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला, यही नहीं, अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई.
इन पहलवानों का कहना था कि- हमें एफआईआर लिखाने को कहा गया है, हम एफआईआर कराने जा रहे हैं, लेकिन पुलिस सुन नहीं रही है, जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसे सात शिकायतें मिली हैं, वो इसकी जांच करा रही है.
खबरों की मानें तो उधर, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस भेज कर कर एफआईआर दर्ज कराने को कहा है.