बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज, भड़की भाजपा

0

जांच के बाद होगी दोशी अधिकारियों पर कार्रवाई
भोपाल। इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा प्रदेशअध्यक्ष वी डी शर्मा ने मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि लाठीचार्ज के मामले में जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी अधिकारी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता किन्ही मांगों को लेकर के प्रदर्शन कर रहे थे। बर्बरतापूर्वक जिन कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया है, जांच के बाद दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में देर रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा उनके एक साथी पर दर्ज एफआईआर को खत्म करने और शहर में बढ़ती नशाखोरी और नाइट कल्चर के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान कई घंटों से पूरा पलासिया क्षेत्र चक्का जाम कर दिया गया था। पलासिया थाना क्षेत्र के आला अधिकारियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रदर्शन खत्म करने की समझाइश दी गई लेकिन बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा बात नहीं मानने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस दौरान बजरंग दल के कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
टीआई को किया लाइन हाजिर
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीआई को लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। दरअसल गुरुवार रात इंदौर में नशे के खिलाफ पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

Leave A Reply

To Top