कमलनाथ आज करेंगे नारी सम्मान योजना का शुभारंभ
भोपाल। चुनावी साल में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों का फोकस प्रदेश की आधी आबादी यानि महिलाओं पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नारी सम्मान योजना लेकर मैदान में उतर रहे हैं। वे कल 9 मई को छिंदवाड़ा से इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाड़ली बहना योजना का जो दाव खेला वह कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है। योजना के तहत जब बड़ी संख्या में आवेदन आए तो कांग्रेस की चिंता और बढ़ी। अब कांग्रेस ने प्रदेश में नारी सम्मान योजना चलाकर लाड़ली बहना योजना पर प्रहार करना ष्शुरू किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल 9 मई को छिंदवाड़ा से इस योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। पूरी कांग्रेस इस योजना को लेकर मैदान में सक्रियता दिखाएगी और लाड़ली बहना योजना से यह योजना अच्छी है यह महिला मतदाता को बताने का प्रयास करेगी। योजना के शुभारंभ के बाद महिला कांग्रेस को इस योजना को घर-घर पहुंचाने के लिए सक्रिय किया जा रहा हे। महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश मैं घर घर जाकर योजना के आवेदन भरवाएगी। योजना के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये, महिलाओं को प्रति माह 15 सौ रुपए देने का वादा करेगी। नारी सम्मान योजना के आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा में निवास के पते की जानकारी देनी होगी।
चल रही है महंगाई की बुलेट ट्रेन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है और सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं। हमने उन्हें हर महीने पंद्रह सौ रुपए देने का फैसला किया है। पहले गैस सिलेंडर 5 सौ रुपये का था, अब 11 सौ रुपए का है। हम कल नारी सम्मान योजना शुरू करेंगे, जिसके तहत महिलाओं को 5 सौ रुपये का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
जब सरकार थी, तब कुछ नहीं किया
मंत्री विश्वास सारंग नारी सम्मान योजना को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बच्चों की तरह बातें करते है। कांग्रेस की जब सरकार थी,तब कुछ नहीं किया, कमलनाथ ने 15 महीने में कुछ नहीं किया। इस तरह की बाते करना अपरिपक्व है।
भोपाल। चुनावी साल में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों का फोकस प्रदेश की आधी आबादी यानि महिलाओं पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नारी सम्मान योजना लेकर मैदान में उतर रहे हैं। वे कल 9 मई को छिंदवाड़ा से इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाड़ली बहना योजना का जो दाव खेला वह कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है। योजना के तहत जब बड़ी संख्या में आवेदन आए तो कांग्रेस की चिंता और बढ़ी। अब कांग्रेस ने प्रदेश में नारी सम्मान योजना चलाकर लाड़ली बहना योजना पर प्रहार करना ष्शुरू किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल 9 मई को छिंदवाड़ा से इस योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। पूरी कांग्रेस इस योजना को लेकर मैदान में सक्रियता दिखाएगी और लाड़ली बहना योजना से यह योजना अच्छी है यह महिला मतदाता को बताने का प्रयास करेगी। योजना के शुभारंभ के बाद महिला कांग्रेस को इस योजना को घर-घर पहुंचाने के लिए सक्रिय किया जा रहा हे। महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश मैं घर घर जाकर योजना के आवेदन भरवाएगी। योजना के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये, महिलाओं को प्रति माह 15 सौ रुपए देने का वादा करेगी। नारी सम्मान योजना के आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा में निवास के पते की जानकारी देनी होगी।
चल रही है महंगाई की बुलेट ट्रेन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है और सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं। हमने उन्हें हर महीने पंद्रह सौ रुपए देने का फैसला किया है। पहले गैस सिलेंडर 5 सौ रुपये का था, अब 11 सौ रुपए का है। हम कल नारी सम्मान योजना शुरू करेंगे, जिसके तहत महिलाओं को 5 सौ रुपये का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
जब सरकार थी, तब कुछ नहीं किया
मंत्री विश्वास सारंग नारी सम्मान योजना को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बच्चों की तरह बातें करते है। कांग्रेस की जब सरकार थी,तब कुछ नहीं किया, कमलनाथ ने 15 महीने में कुछ नहीं किया। इस तरह की बाते करना अपरिपक्व है।