कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हो रही बयानबाजी का दौर थमने के बजाए तेज होता जा रहा है। अरूण यादव, अजय सिंह, मुकेश नायक के बाद अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। गोविंद ने साफ कर दिया कि कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है, अगला चुनाव पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ेगी।
कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बयानबाजी और सियासत का दौर जारी है। पार्टी के दो दिग्गज नेता अरुण यादव और अजय सिंह राहुल ने नियम और परंपरा का हवाला देकर कमलनाथ का रास्ता रोकने का काम किया है, लेकिन यह भी तय है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ ही होंगे। वहीं कमलनाथ को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में सज्जन सिंह वर्मा के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी समर्थन किया है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास और कोई चेहरा नहीं है। इसलिए कमलनाथ ही कांग्रेस से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। कमलनाथ के नेतृत्व में ही मध्य प्रदेश में चुनाव विधानसभा का लड़ा जाएगा। ये सब हम लोगों ने मिलकर तय किया है। भावी मुख्यमंत्री पार्टी ने तय किया है, तो हो सकता है कमलनाथ जी ही होंगे। सबने ये कहा था बैठक में मुख्य मंत्री कमलनाथ जी को ही हम बनाएंगे। अरुण यादव और अजय सिंह हमसे बड़े सीनियर नेता हैं, उनको जो जानकारी होगी अलग होगी उनके पास होगी, लेकिन वो बैठक में दोनों शामिल थे। उस समय तय हुआ था कि कमलनाथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। वो हमारे नेता हैं। 15 महीने उन्होंने अच्छा काम किया है, जनता और किसानों के हित में उन्होंने अच्छा काम किया है, इसलिए और कोई दूसरा चेहरा तैयार नहीं है।
रतलाम एसपी, कलेक्टर पर दर्ज हो एफआईआर
रतलाम जिले के आलोट में हुए बहुचर्चित खाद लूटकांड के फरियादी भगतराम यदु द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने रतलाम कलेक्टर और एसपी पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गोदाम संचालक भगतराम पर दबाव डालकर कांग्रेस विधायक मनोज चावला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद से भगतराम परेशान था। ज्यादा दबाव बनाया गया तो भगतराम ने खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।