राहुल गांधी को बताया आदतन अपराधी

0

भोपाल। सूरत ज़िला अदालत द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी ष्शर्मा ने फिर हमला बोला है।  राहुल गांधी को मिली सजा को लेकर शर्मा ने राहुल गांधी को आदतन अपराधी बताया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी आदतन अपराधी है जो देश को बदनाम करने का काम करते है। पूरा गांधी परिवार जमानत पर है और अब कोर्ट ने भी साबित कर दिया है कि राहुल गांधी एक गैर जिम्मेदाराना व्यक्ति है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह मजाक नहीं कि इतने बड़े दल का नेता रोज झूठ और अनाप-सनाप बोलता है। बार-बार आगाह करने का बाद भी वहीं काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है। न्यायालय ने भी मोहर लगा दी है कि राहुल गांधी इस देश के एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति हैं।
गौरतलब है सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है ! इस बयान से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार दिया। इस फैसले के 27 मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना भी लगाया। इसके कुछ देर बाद उसी कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के लिए जमानत भी दे दी। सुनवाई के दौरान राहुल कोर्ट में मौजूद रहे।
पूरा देश राहुल के साथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र और क़ानून में भरोसा करने वाली पार्टी है। राहुल गांधी ने हमेशा हर वर्ग और व्यक्ति का सम्मान किया है। वर्तमान सजा के मामले में भी पार्टी क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी और सत्य की जीत होगी, लेकिन राजनैतिक विरोधी यह ना समझें कि वे राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी की आवाज़ को दबा सकते है। पूरा देश राहुल गांधी के साथ है।

Leave A Reply

To Top