पुलिस भर्ती में 30 फीसदी पद बेटियों को देंगे : शिवराज

0

मुख्यमंत्री ने कहा राजनीति में भी सशक्त कर रहे बहनों को
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने बहनों को राजनीति में भी सशक्त किया। स्थानीय निकायों के चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए रिजर्व की। हमने एक और क्रांति का शंखनाद करते हुए पुलिस की भर्ती में 30 प्रतिशत पद बेटियों को देने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज बैतूल में आयोजित  आवासीय भू अधिकार पत्र वितरण एवं महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमने बहनों को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई है। एक और क्रांति महिलाओं के लिए लाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में 30 प्रतिशत भर्ती बेटियों की करेंगे। थाने में कोई घटना की शिकायत लेकर आए और पुरुष अफसर ही होंगे तो वह कैसे बताएगी। हम इसीलिए पुलिस की नौकरी में 30 प्रतिशत भर्ती बहनों की करेंगे। महिला के नाम पर एक प्रतिशत रजिस्ट्री का शुल्क लगेगा। इससे बहने संपत्ति की मालिक बन रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन गांव में भरे जाएंगे। हर वार्ड में शिविर लगाए जा रहे हैं। 30 अप्रैल के बाद भी कोई रह गया तो भर लेंगे। चिंता काहे की भैया तो है ना बाद में भी भर देंगे। योजना के फॉर्म सभी गांवों और शहरों के वार्डों में शिविर लगाकर भरे जा रहे हैं, आपको आवेदन के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है।
खदान पर पहला हक जनजातीय सहकारी समितियों का
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत किसी के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उनको निःशुल्क भू-खंड का पट्टा प्रदान कर रहने की जमीन का मालिक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट में अधिसूचित क्षेत्र में रेत, पत्थर, गिट्टी की खदान में पहला हक जनजातीय सहकारी समितियों का होगा, ताकि वह भी अपने गांव के संसाधन के मालिक बनें।
हर घर में पहुंचाएंगे शुद्ध पानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए प्रदेश में सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। मेरी बहनों को हैंडपंप की खटर-पटर से मुक्ति मिले, इसके लिए हर घर में पाइप लाइन बिछाकर टोंटी वाले नल से शुद्ध पानी पहुंचाना सुनिश्चित कर रहे हैं।
मामा जी, भांजों को भी दे दो एक हजार रूपए
सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक लड़का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह कहता दिखाई दे रहा है कि मामाजी अपने भांजों को भी एक हजार दे दो। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मुस्कराते हुए जवाब देते दिखाई दे रहे हैं। वे कहते हैं पहले बहनों को कर लेने दो। दरअसल, शिवराज सरकार  ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की है। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं इस योजना का फायदा लेने के लिए सुबह से ही ऑनलाइन सेंटर पहुंच रही है।

Leave A Reply

To Top