स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 103 नामों पर लग सकती है मोहर
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस द्वारा लंबे समय से विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी के नामों पर मंथन हो रहा है। अब कल 12 सितंबर को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन नामों से करीब 103 नामों पर कमेटी की मोहर लग सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की सूची में इस बार कई नए चेहरे सामने आ सकते हैं।
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल 12 सितंबर को दिल्ली में होगी। इस बैठक में कांग्रेस की पहली सूची में जारी किए जाने वाले नामों पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि कांग्रेस की इस सूची में करीब 103 नामों पर पार्टी नेता मोहर लगा सकते हैं। इसके बाद 17 सितंबर को होने वाली एक और बैठक के बाद इन नामों की सूची कांग्रेस द्वारा जारी की जा सकती है। सूत्रों की माने तो इस बार कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। खासकर लगातार हारने वाली सीटों पर कांग्रेस नए चेहरां को मौका देकर मैदान में उतारने की तैयारी कर चुकी है। पार्टी द्वारा अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में नए चेहरों को मैदान में उतारे जाने की तैयारी भी की है। बताया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस 50 प्रतिशत युवाओं को मौका देने की तैयारी कर रही है वहीं महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी। जिस सीट पर लगातार एक ही परिवार को टिकट मिलता आ रहा वहां बदलाव संभव है। लगातार दो बार चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं देकर नए लोगों को मिलेगा देने की तैयारी कांग्रेस पहले ही कर चुकी है। इसी तरह किसी बड़े नेता की टिकट में सिफारिश नहीं चलेगी, सर्वे में जो जिताऊ उसी को टिकट दिया जाएगा। भ्रष्टाचार के आरोपों और विवादों से घिरे विधायकों को टिकट नहीं।
गौर तलब है कि प्रत्याशी चयन को लेकर हुए अब तक मंथन में कांग्रेस ने करीब 70 पुराने चेहरों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है। इसके लिए कल 12 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 103 नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। वहीं कल के बाद से कभी भी सूची जारी हो सकती है।