जबलपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री खातों में अंतरित करेंगी राशि
भोपाल। प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत कल 10 जून को सरकार प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में एक हजार रूपए भेजेगी। लाड़ली बहनें 11 जून को बैंक से ये रूपए आहरित कर सकेंगी। इस मुख्य कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया गया है। राजधानी भोपाल में भी योजना को उत्सवी स्वरूप दिया गया है। नवाचारों में विभिन्न चौराहों की विशेष साज-सज्जा करने की तैयारी की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली योजना होगी। योजना के बेहतर अमल के लिए टीम मध्यप्रदेश ने जुट कर कार्य किया है। करीब सवा करोड़ बहनों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए जिलों में किए गए प्रयास प्रशंसनीय हैं। सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारी और जन-प्रतिनिधि मिल कर योजना को नया आयाम दे रहे हैं। योजना का अधिक से अधिक लाभ पात्र बहनों को मिले, जिससे योजना के लिए राशि अंतरण का कार्य निर्धारित तिथि 10 जून से बिना बाधा के हो जाए और बहनों को राशि प्राप्त होने लगे, इसके लिए जिलों में अनेक तरह के नवाचार भी किए गए।
जबलपुर में होगा मुख्य कार्यक्रम
प्रदेश की बहनों को इंतजार है 10 जून की शाम 6 बजे का, जब मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चौहान सभी पात्र बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि अंतरित करेंगे। इस दिन और समय को यादगार बनाने के लिये सभी जिलों में अनेक गतिविधियों के साथ उत्सव का माहौल है। प्रदेश के सभी जिलों में इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। ग्राम और वार्ड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए गए।