प्रदेश में खुलेगी सहकारिता यूनिवर्सिटी : सारंग

0
भोपाल। प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश् में विद्यार्थियों का कौशल बढ़ाने के लिए जल्द ही सहकारिता यूनिवर्सिटी खुलेगी। सहकारिता से जुड़े विशयों का अध्ययन इस यूनिवर्सिटी में कराया जाएगा।
स्हकारिता मंत्री विश्वास सारंग मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से बात कर रहे थे। सारंग ने कहा कि यूनिवर्सिटी बनने से भविष्य में सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले विद्यार्थियों के कौशल में बढ़ोतरी होगी। अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मंत्री को विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया। सारंग ने निर्देशित किया कि सहकारिता विभाग से संबंधित सभी निर्माण कार्य अब आवास संघ के माध्यम से ही कराए जाएं। मंत्री ने विभाग की विभिन्न इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए कहा। अधिकारियों ने मंत्री को आइएफएसएस ई-सप्लाई माड्यूल के बारे में बताया।
गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने पिछले साल सितंबर माह में प्रदेश के दौरे के दौरान प्रदेश में सहकारिता यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की थी। यह यूनिवर्सिटी भोपाल या फिर इंदौर में खोले जाने के संकेत भी उन्होंने दिए थे। एक तरह से सहकारिता यूनिवर्सिटी प्रदेश में खोले जाने की सैद्धांतिक सहमति अमित ष्शाह दे चुके है। इस यूनिवर्सिटी में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े विशयों को अध्ययन कराया जाएगा।

Leave A Reply

To Top