कमलनाथ ने भी किया पलटवार
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रश्न पूछने का सिलसिला अब तेज हो चला है। मुख्यमंत्री ने आज फिर पूर्व मुख्यमंत्री पर प्रहार किया और कहा कि आप मुझे कहते हैं झूठ बोल रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस का वचन पत्र दिखाते हुए कहा कि यह है आपका झूठ का पुलिंदा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कांग्रेस का वचन पत्र दिखाकर कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपका झूठ का पुलिंदा हैं। एक भी वचन सवा साल में पूरे नहीं किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ आप कहते रहते हैं कि बार-बार झूठ झूठ बोल रहा हूं। आपने तो वचन पत्र का एक भी वचन सवा साल में पूरे नहीं किया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कौन सा पूरा किया बताएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लोगों को ठग नहीं पाएंगे। आपके ठगने का खेल हम चलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आज मैं फिर एक सवाल और पूछ रहा हूं। आपने कहा था फसल बीमा योजना के बारे में ग्राम सभा के अनुशंसा पर फसल बीमा का लाभ किसान को देंगे। किसानों की फसलें तबाह चौपट हो गई थी ,बाढ़ के कारण, अतिवृष्टि के कारण, पाले के कारण ,लेकिन एक नया पैसा अपने फसल बीमा योजना का नहीं दिया। सीएम ने कहा कि आपने तो आधार ही ऐसे बना दिए थे, कि किसानों को फसल बीमा का लाभ नही मिल पाए। लेकिन हमने अपने 2 साल में 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले हैं। आप झूठ बोलोगे और हम सवाल भी ना पुछे।
शिवराज के अभिनय वाली फिल्म 6 महीने और बची है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के सवाल पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि शिवराज जी कुछ लोग इतना ज्यादा झूठ बोलते हैं कि उन्हें देखकर झूठ भी शरमा जाता है। मंदसौर में किसानों की छाती पर गोली चलाने वाले, किसानों की जमीन हड़पने के लिए केंद्र से कानून बनाने वाले, किसानों के बच्चों को गाड़ी से कुचल देने वाली पार्टी के लोग आजकल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे सवाल पूछता हूं कि आपके दृष्टि पत्र में आपने वादा किया था कि आप दलहन की 100 प्रतिशत खरीद सुनिश्चित करेंगे। क्या आप की सरकार किसानों से 100 प्रतिशत दलहन खरीद रही है? बेमतलब की जुमलेबाजी छोड़कर किसानों की तरफ देखिए और उनसे जो वादा किया था उसे पूरा कीजिए और मैं किसान भाइयों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए। शिवराज जी के अभिनय वाली फिल्म 6 महीने और बची है, उसके बाद हम सब सत्य की डगर पर चलेंगे और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रश्न पूछने का सिलसिला अब तेज हो चला है। मुख्यमंत्री ने आज फिर पूर्व मुख्यमंत्री पर प्रहार किया और कहा कि आप मुझे कहते हैं झूठ बोल रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस का वचन पत्र दिखाते हुए कहा कि यह है आपका झूठ का पुलिंदा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कांग्रेस का वचन पत्र दिखाकर कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपका झूठ का पुलिंदा हैं। एक भी वचन सवा साल में पूरे नहीं किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ आप कहते रहते हैं कि बार-बार झूठ झूठ बोल रहा हूं। आपने तो वचन पत्र का एक भी वचन सवा साल में पूरे नहीं किया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कौन सा पूरा किया बताएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लोगों को ठग नहीं पाएंगे। आपके ठगने का खेल हम चलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आज मैं फिर एक सवाल और पूछ रहा हूं। आपने कहा था फसल बीमा योजना के बारे में ग्राम सभा के अनुशंसा पर फसल बीमा का लाभ किसान को देंगे। किसानों की फसलें तबाह चौपट हो गई थी ,बाढ़ के कारण, अतिवृष्टि के कारण, पाले के कारण ,लेकिन एक नया पैसा अपने फसल बीमा योजना का नहीं दिया। सीएम ने कहा कि आपने तो आधार ही ऐसे बना दिए थे, कि किसानों को फसल बीमा का लाभ नही मिल पाए। लेकिन हमने अपने 2 साल में 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले हैं। आप झूठ बोलोगे और हम सवाल भी ना पुछे।
शिवराज के अभिनय वाली फिल्म 6 महीने और बची है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के सवाल पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि शिवराज जी कुछ लोग इतना ज्यादा झूठ बोलते हैं कि उन्हें देखकर झूठ भी शरमा जाता है। मंदसौर में किसानों की छाती पर गोली चलाने वाले, किसानों की जमीन हड़पने के लिए केंद्र से कानून बनाने वाले, किसानों के बच्चों को गाड़ी से कुचल देने वाली पार्टी के लोग आजकल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे सवाल पूछता हूं कि आपके दृष्टि पत्र में आपने वादा किया था कि आप दलहन की 100 प्रतिशत खरीद सुनिश्चित करेंगे। क्या आप की सरकार किसानों से 100 प्रतिशत दलहन खरीद रही है? बेमतलब की जुमलेबाजी छोड़कर किसानों की तरफ देखिए और उनसे जो वादा किया था उसे पूरा कीजिए और मैं किसान भाइयों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए। शिवराज जी के अभिनय वाली फिल्म 6 महीने और बची है, उसके बाद हम सब सत्य की डगर पर चलेंगे और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे।