भाजपा ने तय किए लोकसभा सीटों के कलस्टर प्रभारी

0
प्रहलाद पटेल को जबलपुर का, कैलाश को इंदौर का सौंपा प्रभार
भोपाल। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों को सात कलस्टरों में बांट कर इनके प्रभारी तय कर दिए हैं। जबलपुर कलस्टर में चार सीटों का प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल को बनाया है।
भाजपा ने लोकसभा की सभी 29 सीटों को सात कलस्टरों में बांटकर सभी के प्रभारी बना दिए हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के साथ हुई केन्द्रीय नेताओं की चर्चा के बाद ये प्रभारी बनाए गए हैं। इनमें भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट को मिलाकर भोपाल कलस्टर बनाया है। इसका प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग को बनाया गया है। इसी तरह सागर कलस्टर में सागर, दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो लोकसभा सीटें शामिल की है। इनका प्रभार पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह को दिया गया है। महाकौशल अंचल की जबलपुर कलस्टर में जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, बालाघाट रखा गया है। इनका प्रभार मंत्री प्रहलाद पटेल को सौंपा है। वहीं रीवा-शहडोल संभाग की रीवा, सतना, सीधी, शहडोल लोकसभा सीटों को रीवा कलस्टर में रखा गया है इनका प्रभारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को बनाया गया है। इसी तरह इंदौर-खंडवा संभाग की इंदौर, खरगोन, खंडवा, धार लोकसभा सीटों को इंदौर कलस्टर में रखकर इनका प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है। वहीं उज्जैन-रतलाम संभाग की उज्जैन, रतलाम-झाबुआ, मंदसौर, देवास लोकसभा सीट को उज्जैन कलस्टर में रखा गया है। इन सीटों का प्रभारी उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को बनाया गया है। इसी तरह ग्वालियर में ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना सीटों को रखा गया है। इनका प्रभारी पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया है।
हर लोकसभा के अलग-अलग होंगे प्रभारी
भाजपा संगठन ने फिलहाल कलस्टरों का प्रभारी प्रदेश के मंत्रियों को दिए हैं। इसके अलावा सभी 29 लोकसभा सीटों के प्रभारी भी अलग से बनाए जाएंगे। ये प्रभारी कलस्टर प्रभारियों के साथ मिलकर चुनाव के लिए मैदानी स्तर पर जमावट करेंगे। ये सभी केन्द्रीय नेतृत्व की बनाई रणनीति के अनुरूप कार्य करेंगे।

Leave A Reply

To Top